प्रतापगढ़: ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर एडीएम ने ली बैठक
जिले के ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार ने मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Pratapgarh: कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार ने मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एडीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तर पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए खेलने के लिए सामग्री व कीट, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था अच्छी हो.
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम को ही खेलने का मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब भी खिलाड़ी खेले तब जीत का फैसला निर्णायकगण निष्पक्ष होकर ही करने के निर्देश दिए. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर उपखंड स्तर पर भी उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत
बैठक में सहायक कलेक्टर अभिमन्यु सिंह कंतुल ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर आने वाले खिलाड़ियों की बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने और खेल के दौरान कोई विवाद का मौका नहीं आने के निर्देश दिए. जिला खेल अधिकारी गिरधारीसिंह चौहान ने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों व भामाशाह को आंमत्रित कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत कराने और खेल के माध्यम से खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने और टीम के रिकार्ड को सुव्यवस्थित संधारण करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता को ग्राम पंचायत स्तर पर करवाई है. इसी तरह से सभी को ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर करवानी है.
Reporter- Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें