Pratapgarh News:  प्रतापगढ़ में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले जेल प्रहरीयों का मैस का अनिश्चितकालीन बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा.  अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होने की वजह से अब कई जेल प्रहरियों की तबियत भी बिगड़ चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बारे में जेल प्रहरी सुनील कुमार ने बताया कि 1998 से चली आ रही इस वेतन विसंगति के लिए जेल प्रहरीयों ने मैस का अनिश्चितकालीन बहिष्कार  किया है जो तीसरे दिन भी जारी है.  इस बहिष्कार में पूरे प्रदेश भर के जेल कार्मिक पिछले तीन दिन से भूखे रहकर सहयोग दे रहे है. साथ ही वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन  भी कर रहे है. मैस का बहिष्कार और वो करेगा ड्यूटी करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से अभी तक उनके मेडिकल चेकअप की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.


 उन्होंने आगे बताया कि जेल प्रहरीयों की मुख्य मांग है ग्रेड पे पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवान के समान करने की है. जेल प्रहरीयों की ग्रेड पे 1900 लेवल 3 हैं. जबकि समान योग्यता एवं ट्रेनिंग समान होने के बावजूद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवानों की ग्रेड पे 2400 लेवल 5 हैं. जब तक सरकार इनकी वेतन विसंगति की मांग पूर्ण नहीं करती है, यह जेल प्रहरी भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. जिला कारागृह प्रतापगढ़ के 21 कर्मचारी भूखे रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. और भूख हड़ताल कर रहे है.


Reporter: Vivek upadhyay


खबरें और भी...


Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...


मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral


Dungarpur: पिता के बाद अब सड़क हादसे में मां को भी खोया, बच्चों का रो रोकर हुआ बुरा हाल


Jaipur: बच्चों को मंदिर में बंद करके पति ने बीवी के सिर पर मारी हथौड़ी, बोला-आज तो मामला खत्म