प्रतापगढ़: सड़क हादसे में युवाओं की मौत पर सांसद सीपी जोशी ने जताई चिंता, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
![प्रतापगढ़: सड़क हादसे में युवाओं की मौत पर सांसद सीपी जोशी ने जताई चिंता, यातायात नियमों का पालन करने की अपील प्रतापगढ़: सड़क हादसे में युवाओं की मौत पर सांसद सीपी जोशी ने जताई चिंता, यातायात नियमों का पालन करने की अपील](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/01/17/1540536-cp-joshi.jpg?itok=LNDGwdVU)
प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में सोमवार को परिवहन विभाग एवं कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में सोमवार को परिवहन विभाग एवं कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. कट्स इंटरनेशनल के सहायक निदेशक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश प्रतापगढ़ में 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग एवं कट्स इंटरनेशनल के सहयोग से पीजी कॉलेज में युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल हिरासत में, आलीशान बंगले की हैं मालकिन
कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा घायल और मृतकों की संख्या युवाओं की रहती है. युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने के साथ राह में चलने वाले बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं का भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने से ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है. व्यक्ति को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए. साथ ही नशे की हालत में भी वाहन नहीं चलाना चाहिए.
इस मौके पर परिवहन विभाग के निरीक्षक दुर्गाशंकर जाट ने मोटर वाहन एक्ट की जानकारी देते हुए युवाओं से हेलमेट पहन कर, दो पहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर, चार पहिया वाहन चलाने की अपील की. कार्यशाला में कई व्याख्याता और मोटर यूनियन के प्रतिनिधियों सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
यह भी पढे़ं-
मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral
Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...