Pratapgarh News: अफीम डोडा चूरा की बड़ी खेप जप्त, 9 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाला मादक पदार्थ पकड़ा गया
Pratapgarh News: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में खेत में सरसों की फसल के बीच छुपा कर रखे गए अफीम डोडा चूरा को जप्त कर लिया है. जप्त किए गए अफीम डोडा चूरा का वजन 62 किलो 300 ग्राम है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये से भी अधिक है. यह एक बड़ी सफलता है और पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक खेत में सरसों की फसल के बीच छुपा कर रखे गए अफीम डोडा चूरा को जप्त किया है. जप्त किए गए 62 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा की कीमत 9 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर चनियाखेड़ी साकरिया कच्चे रास्ते पर स्थित किशनलाल आंजना के खेत पर पुलिस टीम पहुंची.
ये भी पढ़ें-
Dholpur News: अंकुश मीणा की हत्या करने वाले कुख्यात को पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार, 10 हजार का था इनामी बदमाशयहां सरसों की फसल के बीच तीन बोरों में अफीम डोडा चूरा छुपा कर रखा गया था. जिसका वजन किया गया तो वह 62 किलो 320 किलोग्राम निकला. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए अफीम डोडा चूरा को जप्त कर लिया. बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 9 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!