Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी काट रही उधम, ठंड से कांप रहे लोग, आज शाम तक और गिरेगा पारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560120

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी काट रही उधम, ठंड से कांप रहे लोग, आज शाम तक और गिरेगा पारा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड और तेज हवाएं दैनिक दिनचर्या में दखल दे रही हैं। सुबह जल्दी बिस्तर छोड़ने वाले लोग भी देर तक कंबल में दुबक कर बैठे नजर आने लगे हैं। तापमान दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है।

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी काट रही उधम, ठंड से कांप रहे लोग, आज शाम तक और गिरेगा पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम कड़ाके ठंड के साथ ही अब दिन में भी सर्द हवाएं चलने लगी हैं, जिसका असर आम जन जीवन पर भी देखने को मिल रहा है। लोग सुबह-शाम अलाव तापते या चाय की चुस्कियां लेते नजर आते हैं। घने कोहरे ने सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
 

 

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीकर जिले में लगातार पांचवें दिन भी पारा माइनस में दर्ज किया गया। आज सीकर में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तापमान माइनस में होने के चलते लोग खुद को ठंड के प्रकोप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग ऊनी कपड़े पहनकर, तो कुछ लोग आलाव और गर्म पेय पदार्थ का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

 
वहीं, माउंट आबू की बात करें, तो यहां काफी दिनों से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। यहां के लोग भी ठंड के प्रकोप से बचने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा ले रहे हैं।

 

 
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। हालांकि, राज्य में एक-दो स्थानों पर अतिशीत लहर और कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर और सीकर में दर्ज किया गया। इस प्रकार, फतेहपुर राजस्थान का सबसे ठंडा शहर बन गया है।
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news