Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के धमोतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से युवक के सिर पर गंभीर चोट आने के चलते घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. रात में जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि भंवरलाल पुत्र सुखलाल गुर्जर निवासी मोसरा गांव बारावरदा क्षेत्र में मंदिर में धार्मिक आयोजन के कार्य समापन के दौरान युवक अपने दोस्तों के साथ पैदल घर जा रहा था, तभी अचानक एक तेज गति से चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भंवरलाल घायल अवस्था में रोड़ पर गिरा, आस-पास ग्रामीण सहित राहगीरों का तांता लग गया. जमा लोगों ने भंवरलाल को जिला अस्पताल पंहुचाया, जहां पर चिकित्सकों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखने को मिला. 


यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा


भंवरलाल पेशे से हलवाई का कार्य करता था और घर-परिवार में भंवरलाल लाडला था. भंवरलाल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है. घटना की सूचना के बाद धमोतर थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. बड़ी संख्या में जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन सहित शुभचिंतकों का तांता लग गया. पुलिस ने काफी समय तक अज्ञात वाहन को कई ग्रामीण गुप्तचर रास्तों पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वाहन कहीं नहीं दिखा.


Reporter: Vivek Upadhyay


प्रतापगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी