Rajsamand : राजसमंद भाजपा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम राजसमंद भाजपा जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया. बता दें कि दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम रात करीब 8बजे तक जारी रहा. कार्यक्रम में राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. तो वहीं इस कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शिरकत की ओर एक दूसरे को एक बार फिर से दीपावली की रामश्याम दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उर्जावान है. ये सब पार्टी की व्यवस्था है कि कोई उपर बैठता है तो कोई नीचे बैठता है. कटारिया ने कहा कि उपर बैठने वाले कोई लम्बे बड़े नहीं हो जाते और नीचे बैठने वाले कोई छोटे नहीं हो जाते. पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी को खड़ा करने में अपने आप को लगाता और खपाता है और वह सब हमारे लिए सम्मानीय कार्यकर्ता है.


तो वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने कहा कि भाजपा पार्टी के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में जिले के शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ कार्यकर्ता, मंडल के अध्यक्ष, मंडल की कार्यकारिणी, सभी मोर्चो के अध्यक्ष, मोर्चों की कार्यकारिणी, मोर्चो के मंडल अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि और जिले के पदाधिकारियों ने इस समारोह में भाग लिया है.


जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने बताया कि कार्यकर्ताओं से आह्रवान किया गया है कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटे में से 18 घंटे कार्य करते हैं और यह आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष है और चुनावी वर्ष में स्नेह मिलन के साथ साथ शुभारंभ करेंगे कि आने वाले चुनाव 2023—24 के लिए आज हम सभी लोग एक साथ जुटकर, सभी मनमुटाव को हटाते हुए सभी एक साथ मिलकर आने वाले चुनाव में काम करेंगे और राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत हासिल हो, कार्यकर्ताओं को यह मूलमंत्र देकर आज रवाना किया गया है.


यह भी पढ़ें..


 मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी


Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे