Rajsamand: राजसमंद जिले की गढ़बोर तहसील के गिटोरिया गांव से जवारिया संपर्क सड़क पर स्थित बिजली खंभे के सपोर्टिंग तार को छूने से गिटोरिया गांव निवासी ईश्वर गुर्जर पुत्र सोहन लाल गुर्जर को करंट लग गया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. इस मामले को राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने गंभीरता से लिया और तहसीलदार गढ़बोर को इस पूरे प्रकरण के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है और निर्देश दिए हैं कि जल्दी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और इसमें दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलेक्टर सक्सेना ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर सक्सेना ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी सख्त निर्देश दिए कि जिले में जहां कहीं भी ढीले तार तथा नंगे तारों में करंट की शिकायतें प्राप्त होती है वहां तुरंत मरम्मत कार्य करवाएं जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा अनावश्यक कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


बता दें कि मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि बिजली विभाग में कई बार इस विद्युत खंभे के सपोर्टिंग तार में करंट आने की शिकायतें की गई थी लेकिन विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया था तथा पूर्व में भी एक बकरी तथा अन्य व्यक्तियों के इसी तार से करंट भी लगा था.


Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे


अन्य खबरें पढ़ें-


आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद


Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा