Kumbhalgarh: राष्ट्रीय सेवा विधिक प्रधिकरण द्वारा राजसमंद के आमेट उपखण्ड स्तर पर जिला विधिक साक्षरता साइकिल रैली को हरी झंडी नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश महावर ने दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली बस स्टैंड,बैंक रोड, गणेश चौक,लक्ष्मी बाजार,गांधी सर्किल,जवाहर नगर होते हुए पुनः बस स्टैंड से स्कूल परिसर पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लिए नगर में आमजनों को विधिक सहायता सलाह एवं प्रक्रिया से अवगत करा रहे थे. विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी प्रदान करना है. वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निशुल्क न्याय प्रदान करना है.  गरीब व्यक्तियों के लिए जो योजना बनी है, उसका उसे पूरा लाभ मिले जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें इन बातों को आमजन को  स्कूली बच्चे समझा रहे थे.


साइकिल रैली में विवेकानंद मॉडल स्कूल , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने इस रैली में भाग लिया. इस अवसर पर सेलागुड़ा प्रधानाचार्य सीताराम बैरवा देवी लाल खटीक, महावीर प्रसाद बगैरवाल,पटवारी श्रीराम , बाबूलाल सालवी, राखी आर्य,मनोज शर्मा , कमलेश कुमार,निलेश कुमार,जगदीश महात्मा , राजेंद्र सिंह चुंडावत , श्यामलाल, करण सिंह , मीरा सैनी , नलिना चोरडिया,कल्पना शर्मा , दुर्गा खटीक , राधा सहित स्टाफ उपस्थित रहे.


खबरें और भी हैं...


मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की


नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात


BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव