Rajsamand news: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी  ने  नाथद्वारा विधानसभा की जनता को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस बार उन्होंने नाथद्वारा की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी सौगात दिलवाई है.डॉ. सीपी जोशी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए बेहद गंभीर रहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को लगातार हर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं.


नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी के अथक प्रयासों के चलते नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की खमनोर और देलवाड़ा ब्लॉक में नवीन कक्षा कक्षों के लिए करीब 5 करोड़ 81 लाख रूपए की स्वीकृति करवाई है.इस संदर्भ में डॉ. सीपी जोशी के निजी सहायक उत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि डॉ. सीपी जोशी के अथक प्रयासों से नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 30 से ज्यादा विद्यालयों में डीएमएफटी मदद से नवीन कक्षा कक्षों के लिए 5 करोड़ 81 लाख रूपए की स्वीकृति हुई है.


डॉ. सीपी जोशी शिक्षा की सोच रखने वाले हैं और उनके इस प्रयास से नाथद्वारा के बालक बालिकाओं के लिए यह सौगात दी है.,डॉ. सीपी जोशी के इस प्रयास के चलते नाथद्वारा की जनता उनका आभार जता रही है. इन स्कूलों को मिली सरकारी मदद


1. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा भाणुजा
2. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजनोल


3.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथूवास
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासंडा,गुंजोल


5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकलवास
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा,उनवास


7.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगेला,उठारढा
8.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामा,फतहपुर


9.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़लिया कुंठवा
10. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराई,मचिंद


11..राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचोली,गुंजोल
12..राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकेला,सिशोदा


13.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परावल,बागोल
14..राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाडीयो की भागल,झालो की मदार


15.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतलेवा,सिसोदा
16.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोगड़ी की भागल, गांवगुड़ा


17.स्व.रमेश चंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलियों का तालाब, नाथद्वारा
18.महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलावतों का खेड़ा,नाथद्वारा


19.महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवगुढ़ा
20 महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलेला


21.राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय बड़ा भानुजा
22.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सतपतलियो का भीलवाड़ा,गांवगुड़ा


23.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भियांज,टाटोल
24.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेगडिया भील बस्ती,नेगडिया


25.राजकीय प्राथमिक विद्यालय पापामॉल,केसूली
26.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दसानो की भागल,सिरोही की भागल


27.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रांकड का भीलवाडा,गांवगुड़ा
28.राजकीय उच्च बालिका प्राथमिक विद्यालय मचिन्द,मचींद


29.राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय फला की भागल,सेमल
30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्च भोपा की भागल, मोलेला


खबरें और भी हैं...


Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए


Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ


Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा