Kumbhalgarh: श्रावण मास के पहले सोमवार पर राजसमंद जिले की ग्राम पंचायत गजपुर के बारिंड के पास एक ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप एक पत्थर की दीवार पर आकर बैठ गया. लोगों के अनुसार करीब एक घंटे तक सांप एक ही जगह पर बैठा रहा. यहां से गुजरने वाले लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए सांप के समक्ष दुध रखा और अगरबती कर नाग देवता को प्रणाम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिंड के भगवत सिंह सोलंकी ने बताया कि कुंभलगढ़ से आवरी माता मंदिर जाने वाली बस कुंभलगढ़ से खेड़लिया के पास पहुंची तभी वहां पर एक परचूनी कैबिन के अंदर कोबरा सांप बैठा दिखाई दिया. कैबिन मालिक ने सांप को लकड़ी से उठाकर बाहर कर दिया. तभी वहां पर सवारियां उतार रही थीं कि बस के नीचे सांप बैठ गया.


इस दौरान सांप काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा. तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने लकड़ी के सहारे सांप को उठाया और सांप को पत्थर की दीवार पर रखा दिया. यहां पर करीब सांप एक घंटे तक फन कर बैठा रहा. यहां से गुजरने वाले लोगों ने श्रावण मास के पहले सोमवार को नाग देवता के दर्शन होने पर लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नाग देवता के दर्शन कर धोक लगाई. तो वहीं वहां से आने जाने वाले लोग वहां पर रुक कर इस दृश्य को देखने लगे और नागदेवता के समक्ष हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे.


Reporter-Devendra Sharma


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें