राजसमंद: अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन राजसमंद जिले के नाथद्वारा में बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित होगा.सम्मेलन में समाज के समग्र उत्थान को लेकर गहन विचार विमर्श किया जाएगा.अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव ने बताया कि समाज के समग्र उत्थान को लेकर शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का निर्णय लिया गया.इसके अलावा सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैष्णव ने बताया कि समाज के लोगों को पहले चारभुजा मंदिर में पूजा के तहत राजस्व रिकॉर्ड में पुजारी का भी नाम दर्ज था, लेकिन जब प्रदेश में भैरोंसिंह शेखावत की सरकार बनी, तब से चारभुजा मंदिरो की जमीनों से पुजारी का नाम हटा दिया गया.तब से ही प्रदेशभर के चारभुजा मंदिरों पर अतिक्रमण हो रहे हैं और पुजारियों के घर गुजारे पर संकट खड़ा हो गया है.इसको लेकर भी खास चर्चा की जाएगी.


Reporter- devendra sharma