Rajsamand: राजसमंद में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में शूटिंग बॉल में बामन टुकड़ा ( राजसमन्द) की टीम ने रोमांचक मुकाबले में रेलमगरा को हराकर फाइनल में कड़ी टक्कर देते हुए जिला स्तरीय खेल अपने नाम कर लिया. बता दें कि जिला स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा में शूटिंग वॉलीबॉल के पहले दिन देवगढ़ और बामन टुकड़ा के बीच मुकाबला हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं देवगढ़ को हराकर बामन टुकड़ा सेमीफाइनल में पहुंचा. जहां पर भीम के साथ सेमीफाइनल हुआ. खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बनाते हुए सेमीफाइनल में भीम को हराकर बामन टुकड़ा फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबला रेलमगरा और बामन टुकड़ा के बीच हुआ, जिसमें बामन टुकड़ा ने रेलमगरा को 3-1 से हराकर जिला स्तरीय ट्रॉफी अपने नाम की हैं. 


यह भी पढ़ें - क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम


यह मुकाबला काफी देर तक चलता रहा, जिससे वहां का माहौल रोमांचित हो गया. आने वाले दिनों में जिला स्तरीय टीम को राज्य लेवल में खेलना है. जहां पर राजसमंद से शूटिंग वॉलीबॉल में बामन टुकड़ा टीम राज्य स्तर पर उतरेगी. इस मैच के दौरान हितेश दवे, संतोष दवे, प्रकाश दवे, प्रकाश सुथार, कन्हैया लाल, उत्तम सुथार, दिनेश दवे, उमेश सुथार मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें..


तो क्या राजस्थान में नहीं बदल रहा मुख्यमंत्री! गहलोत ने कहा- मेरे हर बयान के होते हैं मायन


गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे, तो तमतमाए नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम छोड़ निकले, कहा- यहां सियायत ठीक नहीं