Rajsamand: ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, SDM निशा ने किया समारोह का उद्घाटन
Rajsamand: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का उद्घाटन राजसमंद के आमेट में स्थित राउमाविके ग्राउंड पर हुआ.
Rajsamand: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का उद्घाटन राजसमंद के आमेट में स्थित राउमाविके ग्राउंड पर हुआ. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम निशा सहारण ने की है. मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि गायड सिंह, विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार खिंची, सीबीईओ रामावतार मीणा, आर पी नारायण सिंह राव, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ है.
मार्च पास्ट की सलामी एसडीएम, चेयरमैन, विकास अधिकारी, सीबीईओ ने ली है. ओलंपिक ध्वजारोहण कैलाश चंद्र मेवाडा, एसडीएम निशा साहरण ने किया. उद्घाटन मैच टेनिस क्रिकेट का सियाणा वर्शेज आईडाणा का हुआ. उद्घाटन की शुरुआत सीबीईओ रामावतार मीणा ने बालिंग और चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा ने बैटिंग कर किया. खो-खो, कबड्डी के मैच घोसुण्डी ग्राउंड पर, हॉकी के मैच मेला ग्राउंड पर, टेनिस क्रिकेट के मैच स्कूल ग्राउंड पर, वॉलीबॉल-शूटिंग बॉल के मैच श्री रामधर्मशला मॉडल स्कूल ग्राउंड पर होंगे.
यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा
विकास अधिकारी ने शपथ दिलाई, चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा ने खेलों के उद्घाटन की घोषणा की है. कार्यक्रम में स्वागत सीबीईओ के द्वारा किया और कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, रचना गोड, महावीर बघेरवाल, भगवानसिंह राव, रंग लाल गुर्जर, सन्तोष कुमार खंडेलवाल, पन्नालाल, राधेश्याम आच्छेरा, मुकेश, यज्ञदत शर्मा, हीरालाल, भगवतीलाल, दल प्रभारी और खिलाड़ी शामिल हुए है.
राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी