Rajsamand: राजसमंद जिले के गिटोरिया गांव, चारभुजा मंदिर के पास स्थित बिजली खंभे के सपोर्टिंग तार को छूने से 11 अगस्त को ईश्वर गुर्जर नाम के युवक की मौत हो गई थी. इस पर ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस मामले को राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने गंभीरता से लिया था और उसी वक्त तहसीलदार गढ़बोर को प्रकरण की जांच के लिए नियुक्त किया था. तहसीलदार ने मामले की गहनता से जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट कलेक्टर सक्सेना के समक्ष पेश की.


जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मौके की जांच व ग्रामीणों के बयानों के आधार पर इन कर्मचारियों की कार्य में लापरवाही सामने आई. इस पर कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के दो कर्मचारी कनिष्ठ अभियंता आशीष कुमार व फीडर इंचार्ज इकबाल खान, तकनीकी सहायक द्वितीय को निलंबित कर दिया है और अब निलंबन के दौरान इन्हें मुख्यालय कार्यालय सहायक अभियंता अविविनिलि,आमेट में रिपोर्ट करनी होगी.



Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे


दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ