राजसमंद न्यूज: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते आज न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राजसमंद में हुई प्री-काउंसलिंग में 23 लाख से अधिक की समझौता राशि पर सहमति बनी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षकारों के मध्य आपसी सहमति बनी


इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द के सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि आज मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के विशेष प्रयासों से प्री काउंसलिंग में लगभग 03 प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सहमति बनी.


उन्होंने कहा कि इसमें यूनाइटेड कंपनी के एक प्रकरण में 6 लाख 40 हजार रूपये की राशि तथा न्यू इंडिया कंपनी के दो प्रकरणों में 16 लाख 75 हजार रुपये की राशि पर पक्षकारों के मध्य सहमति बनी. काउंसलिंग में अधिवक्ता यशवन्त कुमार शर्मा, महेश पगारिया, दीपक परमार और योगेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Chunav Voting 2023: राजस्थान में रिकॉर्ड 75.45 प्रतिशत हुए मतदान,यहां पढ़ें पूरा अपडेट,वोटिंग में महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे


एक पेड़, एक फंदा और एक प्रेम कहानी... जिसके अंत ने पूरे गांव को झकझोर दिया