Rajsamand news: भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने उपखंड के रतना का गुड़ा में संविधान निर्माता भारत में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रतना का गुड़ा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने संविधान निर्माता अंबेडकर की मूर्ति का लोकार्पण किया. विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा अर्जित कर देशभर के वंचित वर्ग के लिए संघर्ष किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Dungarpur news: कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, सूने मकान में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार


अंबेडकर के द्वारा विभिन्न देशों के संविधान को पढ़कर भारत देश को विशालतम संविधान दिया. देशभर के वंचित वर्ग को के लिए डॉ. अंबेडकर के संघर्ष की कहानी आज भी हम सबके लिए प्रासंगिक है. इस दौरान डॉक्टर अंबेडकर मूर्ति अनावरण समारोह को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया. कई वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की जीवनी जीवन संघर्ष शिक्षा आदि को लेकर अपने विचार रखे. इस दौरान सरपंच चंद्रभान सिंह चुंडावत पीसीसी सदस्य रुपाराम सालवी जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रभु दयाल नागर आदि ने संबोधित किया. नागर ने गत 4 वर्षों के अशोक गहलोत शासित सरकार एवं स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत के कार्यकाल को मगरा क्षेत्र की हृदय स्थली भीम देवगढ़ विधानसभा के लिए स्वर्णिम युग बताया.


ये भी पढ़ें- Sikar news: चुनाव से पहले राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी खफा, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा 


 नागर ने अशोक गहलोत सरकार की सर्वांगीण विकास के साथ ही गुड गवर्नेंस सामाजिक सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा सड़क पेय जल संबंधी बड़ी योजनाओं को गिनाया. इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्षता चंद्रभान सिंह चुंडावत सरपंच ग्राम पंचायत जीरण, विशिष्ट अतिथि रूपाराम सालवी, प्रभुदयाल नागर ,जयराम सालवी ,जेठाराम कतिरिया, गणेशराम ,मांगी लाल,सपाराम, रामलाल, दीपाराम, भीमराज कन्हैयालाल, तारूराम,लक्ष्मणलाल, राजुराम, छगनलाल, लक्ष्मणलाल, मीठालाल, मोहनलाल, भंवरलाल, त्रिलोकराम, उमादेवी, डालूराम, लालूराम, भगवानलाल ,तुलसीराम,दोलाराम, सुरेशकुमार,चन्द्रप्रकाश, बाबूलाल, तुलसीराम, वन्नाराम, भंवरलाल, नरेन्द्रकुमार, नरेशकुमार, गोपीलाल, धन्नाराम ,खुमाराम ,गणेशराम, श्रवणलाल, पूरणलाल ,चुन्नीलाल, डूंगाराम, मनोहरलाल, जयन्तीलाल, प्रकाशचन्द् ,मोहनलाल, पांचाराम सहित सामूहिक सहयोग भाटी एवं दखडिया परिवार के सदस्य गण मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Sawai-Madhopur news: पति की हत्या करने वाली पत्नी को न्यायालय ने सुनाई ये सजा, जानिए