Rajsamand news: राजसमंद के देवगढ़ थाने इलाके में स्थित कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर मचे बवाल का  का सच अब पूरी तरीके से सामने आ चुका है, जिसका जी मीडिया ने कल भी संकेत दे दिए थे. बता दें कि मावली से मारवाड़ जाने वाली ट्रेन के पैसेंजर गोरमघाट जाने के लिए इन दिनों बेताब रहते हैं. सावन के माह में यहां पर हरियाली काफी होती है जो कि यह दृश्य देखने लायक होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



तो वहीं इसी के चलते रेलवे प्रशासन ने पूर्व में देवगढ़ थाने को पत्र भी लिखा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री बैठते हैं, लटकते हैं और छत पर भी बैठते हैं.कृपया सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाप्ते को तैनात किया जाए. इसी के चलते कल कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा पैसेंजर छत पर चढ़ने के प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान देवगढ़ थाना पुलिस के थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में मौजूद जाप्ते ने लोगों से समझाइश की लेकिन इस दौरान भीड़ में मौजूद 2 लोग शराब के नशे में थे जो कि पुलिस के जवानों से उलझते हुए नजर आए. 


इन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने फिर इन दोनों को उस दौरान पकड़कर थाने ले जाने का प्रयास किया गया उस दौरान भी इन्होंने भीड़ को उकसाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस इन्हे थाने लाई. थाने लाने के बाद आरोपित लादूलाल और राजूलाल ने बताया है कि शराब के नशे में यह सब हुआ है. आगे इस प्रकार की कोई गलती नहीं होगी.देवगढ़ थाना पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया और आज ने कोर्ट में पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़े- चूरू: जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार