चूरू: जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1785235

चूरू: जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Churu latest news: राजस्थान के चूरू जिलें के सरदारशहर  शहर के पास देर रात्रि को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, झिंडी मंडी पर जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किए. जुआ खेलने की सामग्री और 14 हजार 380 रुपए नगद बरामद किए हैं.

 

चूरू: जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Churu news: राजस्थान के चूरू जिलें के  सरदारशहर  शहर के बीकानेर रोडप र कल्याणपुर फांटा के पास देर रात्रि को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, झिंडी मंडी पर जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से जुआ खेलने की सामग्री और 14 हजार 380 रुपए नगद बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी नागौर नहीं सीकर आएंगे, किसानों के खाते में डालेंगे पैसे

 एसआई गुलाब नबी ने बताया कि सोमवार देर रात को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कल्याणपुर फांटा के पास झिंडी मंडी का जुआ चल रहा है, मौके पर पहुंचे तो चार लोग जुआ खेल रहे थे चारों को घेराबंदी कर काबू किया, मौके पर जुआ खेलने की सामग्री और नगदी पैसे पड़े थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए बंधनाउ दीखनादा निवासी ओमप्रकाश पुत्र अमरचंद जाट उम्र 29 साल, सरदारशहर के वार्ड 11 निवासी उमेदसिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत उम्र 36 साल, बंधनाउ दिखनादा निवासी मांगीराम पुत्र सुरजाराम जाट उम्र 43 साल ओर सरदारशहर के वार्ड 7 निवासी संजय कुमार पुत्र शुभकरण भाट उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- सफेद नमक को छोड़ खाएं ये नमक, पेट की सारी समस्याएं हो जाएंगी दूर

चारो के पास से झिंडी मंडी का जुआ खेलने की सामग्री और 14 हजार 380 रुपए नगद बरामद किए हैं. एसआई गुलाब नबी ने बताया कि चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसआई गुलाब नबी ने बताया कि जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- बिना देखे, बिना छुए ऐसे पता लगाई जाती थी हरम की औरतों की बीमारी! यकीं नहीं होगा

Trending news