Kumbhalgarh: राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ फोर्ट को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पर आते हैं. पार्किंग की जगह कम पड़ने से यहां पर पर्यटकों को अपने-अपने वाहन खड़े करने में काफी परेशानी होती थी. ऐसे में अब जिला प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान निकाला गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश-विदेश से घूमने आने वाले पर्यटकों को लंबे समय से पार्किंग व्यवस्था को लेकर काफी परेशानी आ रही थी. ऐसे में कुंभलगढ़ दुर्ग से पहले लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण कई पर्यटक बिना दुर्ग देखे ही वापस लौट रहे थे, जिसको लेकर कुंभलगढ़ एसडीएम की पहल के बाद जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने पार्किंग को लेकर गजट नोटिफिकेशन निकाला था. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता


इसी के तहत एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ और तहसीलदार रंजीत सिंह चारण कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंचे और पार्किंग व्यवस्था को लेकर जमीन देखी. बता दें कि बादशाह की बावड़ी से व्यूप्वाइंट तक लगभग 11 बीघा जमीन पर 1000 से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने वाली क्षमता की जमीन इसमें चयनित की गई है.


Reporter: Devendra Sharma


राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित


Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता


Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है