राजसमंद: स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा निकाली, देशभक्तिमय हुआ माहौल
इस तिरंगा यात्रा में भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आजादी के मतवाले भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, तांत्या टोपे, सुखदेव, वीर सावरकर आदी का रूप धरे नन्हे मुन्ने बालक आकर्षण का केंद्र रहें.
Rajsamand: जिले के कुंवारिया में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्या निकेतन कुवांरिया कि ओर से कस्बे में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आजादी के मतवाले भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, तांत्या टोपे, सुखदेव, वीर सावरकर आदी का रूप धरे नन्हे मुन्ने बालक आकर्षण का केंद्र रहें. शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रबंध समिति के द्वारा भगवा झंडा दिखाकर रवाना की गई. शोभायात्रा दरवाजा रावली पोल ,महावीर मार्केट, जाट मोहल्ला, लालपुर चौपाटी, बस स्टैंड ,सदर बाजार होते हुए पुनः विद्यालय में आकर संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक सैनी की खुली पोल, नेताओं को नहीं कर पाए एकजुट
इसी तरह शहीद भगत सिंह उच्च प्राथमिक स्कूल के बालकों ने भारत माता के छाया चित्र एवं आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर महापुरुषों के स्मरण में तिरंगा फहराया. इस दौरान भारत माता की जय के नारों से वातावरण देशभक्ति मय बन गया. कार्यक्रम में संस्थान सचिव लक्ष्मण बंजारा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखें और कहा कि देश सेवा, संस्कार एवं महापुरुषों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए.
Reporter - Devendra Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
यह भी पढे़ं- कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा