प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी राठौड़ का राजसमंद दौरा, विधायक रावत बोले-जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस लहराएगी परचम
Rajsamand News: राजस्थान कांग्रेस के सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राजसमंद के भीम सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हवा निकली हुई है. जन आक्रोश यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की हवा निकल गई सबसे देखा है, लोग साथ नहीं आ रहे हैं.
Rajsamand News: राजस्थान कांग्रेस के सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ राजसमंद जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए, इसके बाद वह राजसमंद मुख्यालय पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. राठौड़ ने राजसमंद नगर परिषद सभागार में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद किया. इस बैठक में राजसमंद जिले के तमाम कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में राठौड़ ने कहा लगभग पिछले एक माह से जिला स्तर के दौरे जारी है. मेरे प्रवास क्षेत्र में 14 जिले हैं जिनमें से 11 जिले का प्रवास पूर्ण हो चुका है.
वीरेंद्र सिंह राठौड़ राजसमंद जिले के प्रवास पर
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर संगठन को और मजबूत करना है. जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में साफ देखने को मिलेगा. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्यिां आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लेकर आ रही है. इसी के चलते राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से रिपीट होगी, तो वहीं राजसमंद के भीम से विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने अपने संबोधन में सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की. इसके बाद रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा, सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हवा निकली हुई है. जन आक्रोश यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की हवा निकल गई सबसे देखा है,लोग साथ नहीं आ रहे हैं. चाहे राजसमंद में प्रदर्शन होता हो, चाहे कहीं पर भी भाजपा का प्रदर्शन होता हो जनता साथ नहीं है.
सुदर्शन सिंह रावत ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की हवा निकल गई
रावत ने कहा कि राजसंद जिले के भाजपा के दोनों विधायक और यहां की सांसद की अगर परफोर्मेंस देखी जाए तो वह एक दिम जीरो है. यह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी बात है. इसी के साथ कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से राजस्थान में सरकार बनाने के लिए तैयार है. विधायक रावत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 घंटे जनता की सेवा में लगे हुए हैं ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो, आज इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार की योजनाओं से जनता काफी खुश है. रावत ने कहा कि किसी भी अधिकारी के कारण सरकार बदनाम नहीं होनी चाहिए. यदि कोई अधिकारी गलत कार्य करेगा तो उसे निश्चित तौर पर सबक सिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल बोले- बजरी माफिया की जेब में कांग्रेस -BJP,चुनाव के लिए बनाई ये विशेष रणनीति
राजसमंद जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस का परचम- रावत
बता दें कि राजस्थान में नवम्बर या दिसम्बर में होने वाले चुनाव को लेकर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बड़ा दावा किया है कि राजसमंद जिले की चारों सीटों पर इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा. बैठक में राजसमंद जिले के निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, एआईसीसी के सदस्य, जिला प्रभारी, पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, अग्रिम संगठन के पदाधिकारी, नगर निकाय चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, सरपंच और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.