Rajsamand: नहाते समय पैर फिसलने से मां,बेटा और बेटी तालाब में डूबी, एक परिवार 3 की मौत से गांव में पसरा मातम
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद के भीम के बोरवा पंचायत के भेड़ों का बाडिया गांव में सोमवार की शाम को तालाब में नहाते समय मासूम प्रदीप का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. इस दौरान बचाने की कोशिश में बहन दिव्यांशी और मां अनीता भी गहरे पानी में जाने से डूब गई.
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद के भीम के बोरवा पंचायत के भेड़ों का बाडिया गांव में सोमवार की शाम को तालाब में नहाते समय मासूम प्रदीप का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. इस दौरान बचाने की कोशिश में बहन दिव्यांशी और मां अनीता भी गहरे पानी में जाने से डूब गई. मां समेत बच्चों के डूबने दर्दनाक से मौत हो गई. मां, बेटा और बेटी की हुई डूबने से हुई मौत के बाद पूरी बस्ती में हाहाकार मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड स्तरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार बोरवा पंचायत के भेड़ों का बाडिया गांव में बस्ती में रहने वाली अनीता की पुत्री दिव्यांशी, बेटा प्रदीप को बचाने की कोशिश में मां अनीता भी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में अग्निशमन यंत्रों की आड़ में ले जा रहे थे 20 लाख की अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार
बस्ती में छोटी नाड़ी है, जिसमें इन दिनों बारिश के चलते पानी भरा हुआ है. पानी गहरा होने के चलते चारों एक साथ डूब गए. बस्ती में लोगों के द्वारा उनकी तलाश की गई. तलाशी में शव नाड़ी में देखकर पूरी बस्ती सहित गांव में हाहाकार मच गया. एक साथ एक ही परिवार तीन की मौत का समाचार सुनकर प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा तीनों के शव नाड़ी के पानी से बाहर निकाल कर बस्ती में लाया गए. मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.