Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर बनास नदी स्थित बनास पुलिया के नीचे गहरे पानी में एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बनास नदी में आस-पास मछली पकड़ रहे लोगों और सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी तो बनास पुल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे बनास पुल पर जाम के हालात पैदा हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं सूचना मिलने पर सुरवाल थाना अधिकारी सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल लखन चौधरी और पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मछुआरों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बनास नदी से युवक के शव को बाहर निकाला और सवाई माधोपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हेड कांस्टेबल लखन चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद बनास पुल के नीचे पहुंचे, जहां युवक का शव पानी में तैरता नजर आया, जिसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. 


यह भी पढ़ें - REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


इस दौरान युवक के कपड़ों की तलाशी पर जेब से एक पर्ची फटी हुई मिली. वहीं मोबाइल मिला आस-पास लोगों से मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. युवक की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही. मृतक युवक ने काली शर्ट और नीली पैंट पहन रखी है. हालांकि कुछ लोगों ने मृतक की शिनाख्त ऋषिकेश मीणा निवासी मीणा पाड़ा कड़ी झोपड़ी के रूप में की है लेकिन पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है.


Reporter: Arvind Singh


सवाई माधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया


Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर


शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस