Bamanwas: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में बौली एसएचओ कुसुमलता मीणा द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. फरार और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट की वारदात का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार और विधि से संघर्षरत एक किशोर को निरुद्ध भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव


एएसआई अंबालाल ने बताया कि 26 सितंबर 2022 को देर रात अज्ञात चार युवकों द्वारा खिरनी रोड पर खिरनी निवासी सलमान व परवेज के साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल और उनके दो मोबाइल सहित नगदी लूटकर ले जाने के संदर्भ में मामला दर्ज करवाया गया था. थाना पुलिस ने महज 12 दिन में ही लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी अशोक निवासी खिरनी और दातार सिंह गुर्जर निवासी बाढ़ नेहरी, पिपलाई को गिरफ्तार किया है. मामले में एक बाल अपचारी को भी थाना पुलिस ने निरुद्ध किया है.


इस दौरान पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल व दोनों मोबाइल भी बरामद किए हैं. गौरतलब है कि प्रकरण दर्ज करने के साथ ही बौंली थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया था. विशेष मुखबिर सूचना पर थाना पुलिस ने लालसोट रोड के जस्टाना तिराहे पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.


वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. प्रकरण में एक आरोपी अभी तक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. गठित टीम में एसएचओ कुसुमलता मीना, एएसआई अंबालाल, कॉन्स्टेबल शीशराम, कॉन्स्टेबल हनुमान, कॉन्स्टेबल करनाराम और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहें.


Reporter: Arvind Singh


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


गुस्साए प्रेमी ने छिटका हाथ तो प्रेमिका ने तोड़ा कांच, खून से लथपथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल


शर्मसार: बेटा नहीं हुआ तो बाप ने किया पत्नी-बेटी के साथ हैवानियत, कोर्ट ने दिलाया इंसाफ..


Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती