सवाई माधोपुर: वन विभाग की पुख्ता तैयारी, कभी भी हो सकती है टाइगर शिफ्टिंग
वन विभाग की टीम लगातार टाइगर की मॉनिटरिंग भी कर रही है. रणथंभौर नेशनल पार्क की फेराफेरी में विचरण कर रहे दो टाइगर को सरिस्का टाइगर रिजर्व भेजे जाने की संभावना है.
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से किसी भी वक्त टाइगर की शिफ्टिंग की जा सकती है. वन विभाग इसकी पुरजोर तैयारियों में लगा हुआ है. सूत्रों के अनुसार टाइगर शिफ्टिंग के लिए वन विभाग की टीम रणथंभौर की कुंडेरा रेंज भी पहुंच गई है. वन विभाग की टीम लगातार कुंडेरा रेंज के भदलाव और लापुर क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं.
वन विभाग की टीम लगातार टाइगर की मॉनिटरिंग भी कर रही है. रणथंभौर नेशनल पार्क की फेराफेरी में विचरण कर रहे दो टाईगर को सरिस्का टाइगर रिजर्व भेजे जाने की संभावना है. वन विभाग के अनुसार टाइगर शिफ्टिंग को लेकर वन विभाग के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. एनटीसीए की टीम भी रणथंभौर का दौरा कर चुकी हैं.
रणथंभौर से टाईगर को हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा वरना सड़क मार्ग से भेजा जाएगा और अभी तक यह तय नहीं है. टाइगर शिफ्टिंग को लेकर एनटीसीए द्वारा अनुमति जारी की जा चुकी है. हालांकि कौन कौन से टाइगर शिफ्ट किए जा सकेंगे यह अभी तय नहीं है, लेकिन रणथंभौर से एक और फीमेल मेल टाइगर सरिस्का भेजा जा सकता है. हालांकि टाइगर शिफ्टिंग को लेकर वन विभाग द्वारा मीडिया को कोई जानकारियां नहीं दी जा रही है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव
शर्मनाक: भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील Video, ब्लैकमेल कर करता रहा इज्जत तार-तार
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती