खंडार: ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार 3 युवक, 1 की मौत 2 गंभीर घायल
Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और बाकि दो की हालत गंभीर है.
Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच-552 श्योपुर सड़क मार्ग पर दौलतपुरा गांव में मजदूरी करके वापस छाण गांव लौट रहे बाइक पर सवार तीन युवक ट्रक की चपेट में आ गए. भीषण सड़क हादसें में 36 वर्षीय विमलेश गुर्जर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दो युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने खींचकर ट्रक के नीचे से निकाला. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर घटनास्थल से भाग गया.
सूचना पर पहुचीं बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को पिकअप गाड़ी में डालकर उपचार के लिए सीएचसी बहरावंडा खुर्द पहुंचाया, जहां दोनों गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया और मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पल्लेदारी कर लौट रहे थे गांव
एएसआई फैयाज खान ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक साथ में गांवों में फसल तुलाई का कार्य करते थे. सोमवार दोपहर को पल्लेदारी करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव छाण लौट रहें थे, तभी दौलतपुरा गांव में ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. हादसें में 36 वर्षीय विमलेश उर्फ वलेश गुर्जर पुत्र रामपाल गुर्जर निवासी छाण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार प्रेमसिंह गुर्जर पुत्र कालूलाल गुर्जर और हेमराज गुर्जर पुत्र रामप्रसाद गुर्जर निवासी छाण गंभीर घायल हो गए, जिन्हें दौलतपुरा गांव के ग्रामीणों ने खींचकर ट्रक के नीचे से निकाला.
वहीं मौके पर पहुचीं बहरावंडा पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल भिजवाया. युवक की मौत की सूचना पर छाण गांव से परिजन और ग्रामीण सीएचसी बहरावंडा खुर्द पहुंचे, जहां पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं ट्रक और बाइक को जब्त कर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया. परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल
हाईवे पर लगी वाहनों की कतार
हादसें के बाद दौलतपुरा गांव में हाईवे पर राहगीरों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रक और बाइक को हाइवे से हटाकर वाहनों को निकाला और आवागमन सुचारू करवाया. दौलतपुरा गांव में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं घायल दो अन्य बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. मृतक युवक विमलेश गुर्जर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
Reporter: Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल