बामनवास दौरे पर विधायक इंदिरा मीणा, विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
विधायक इंदिरा मीणा बामनवास दौरे पर रहीं और बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया.
Bamanwas: विधायक इंदिरा मीणा बामनवास दौरे पर रहीं. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने बामनवास के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम रतन लाल योगी, विकास अधिकारी राजेंद्र जादौन, सीओ तेजकुमार पाठक और एसएचओ बृजेश मीणा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें- बौंली में होगा इंदिरा रसोई का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी राहत
विधायक इंदिरा मीणा ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार 3 वर्ष के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातलीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक इंदिरा मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में भी आमजन तक पहुंचाया जाना चाहिए.
ऐसे में विधायक ने अधिकारियों को सभी कार्यों की कुशल मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश दिए. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याओं का जिक्र किया, जिस पर विधायक इंदिरा मीणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. बैठक में तहसीलदार सुधारानी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मुन्नालाल, बीसीएमओ डॉ. नंदकिशोर बोहरा, एईएन विजय सिंह, रामनिवास मीना और बामनवास ब्लॉक के कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के सरपंच गण, जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधायक इन्दिरा मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते विगत कुछ समय से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित बैठक नहीं हो पा रही थी. ऐसे में आज आयोजित की गई. बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की गई. साथ ही समय पर कार्य संपादित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
Reporter: Arvind Singh