Khandar: सवाई माधोपुर में चंबल और  बनास नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते प्रभावित गांवों से ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने सहित तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों  के साथ बैठक ली .

 

साथ ही स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.  बैठक के दौरान सांसद ने चंबल और बनास नदी किनारे बसे गांवो में पानी भरने पर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें चौबीसों घंटे तैयार रखने,प्रभावित गांवो के ग्रामीणों को भोजन तथा स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने , चिकित्सा सुविधा ,बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

 

साथ ही खतरे वाली जगहों पर पुलिस बल ,ग्रामीणों को पानी से दूर रहने के लिए जागरूक करने ,प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को फसल खराबे का उचित मुवावजा दिलवाने सहित  सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए .

 

सांस के साथ  बैठक के दौरान  सवाई माधोपुर के कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित विभिन्न विभागों के आधाधिकारी मौजूद रहें.

Reporter: Arvind SIngh