अवैध बजरी परिवहन को लेकर एक्शन मोड़ में पुलिस, रेकी कर रही 15 बाइक जब्त
अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बौंली थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद एसएचओ श्री किशन मीणा भी एक्शन में है.
Bamanwas: अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बौंली थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद एसएचओ श्री किशन मीणा भी एक्शन में है. एसएचओ श्रीकिशन मीना ने बांस की पुलिया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन की रेकी कर रही 15 मोटरसाइकिल जब्त की है.
बौंली थाना एएसआई किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि एएसआई हरिशंकर और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बांस की पुलिया क्षेत्र में 15 मोटरसाइकिल को जब्त किया है, जिन्हें बौंली थाना लाकर 38 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई है. एसआई किरोडीलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बजरी वाहनों की रेकी करने के लिए मोटरसाइकिल चालक अलग-अलग रास्तों से पुलिस और खनन विभाग की टीम पर निगरानी रखते हैं और बजरी परिवहन में सहयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें - REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
ऐसे में जब पुलिस टीम बांस पुलिया पर पहुंची तो वहां लगभग 15 मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में खड़ी हुई मिली. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल चालक फरार हो गए. पुलिस टीम ने सभी मोटरसाइकिल को जब्त किया और आसपास बजरी वाहनों की तलाश करने के बाद सभी वाहनों को बौंली थाने पर लाकर खड़ा किया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह, रामस्वरूप, राजेंद्र सिंह और चालक नरेंद्र सिंह मौजूद रहे. एसएचओ श्री किशन मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर और डंपर चालकों और परिवहन में सहयोग कर रहे मोटरसाइकिल चालकों को नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही बजरी परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है.
Reporter: Arvind Singh
सवाईमाधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया
Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर
शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस