Bamanwas: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बौंली पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है. डिप्टी तेज कुमार पाठक के सुपर विजन मे बौली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा हुआ एक डंपर जप्त किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बामनवास नगरपालिका मुख्यालय पर कांग्रेस का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन


वहीं एमएमडीआर के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया।एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने बताया कि खिरनी चौकी पुलिस ने जोलंदा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा हुआ एक डंपर जप्त किया है. खिरनी चौकी पर शिकायत मिली थी कि बजरी से भरे हुए एक डंपर ने सहकारी समिति की दीवार को टक्कर मारकर गिरा दिया है, जिसके बाद चौकी पुलिस ने डंपर को जप्त किया. वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही चालक मौके से फरार हो गया.


दूसरी कार्यवाही में बौंली थाना हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह और गठित टीम ने 15 मार्च 2021 से बजरी चोरी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी रामवतार पुत्र रामविलास मीणा निवासी चक पृथ्वीराजपुरा, लालसोट को गिरफ्तार किया है. एसएचओ मीना ने बताया कि आरोपी रामवतार 17 माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही थी. थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बौंली बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं बोली थाना पुलिस के मुताबिक विशेष अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.


Reporter: Arvind Singh