Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के सीता माता पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने गए लोगों का रोमांच उस वक्त अचानक से दुगना हो गया, जब अचानक पिकनिक मनाने के दौरान ही रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर एक भालू सीता माता पर्यटन स्थल पर ही आ धमका. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिक भीड़ होने के कारण लोग भालू से डरे नहीं और भालू के मूवमेंट का लगातार लुत्फ उठाते रहे. पिकनिक मनाने आए लोगों ने भालू के मूवमेंट की तस्वीरें भी अपने कैमरे में कैद की. 


यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई


वहीं, सैकड़ों लोगों को देखकर भालू भी विचलित नहीं हुआ और लोगों के सामने बेहद नजदीकी भालू काफी देर तक अठखेलियां करता रहा. 



थोड़ी देर के पश्चात भालू ने अपना रुख बदल लिया और जंगल की ओर निकल गया. भालू के जंगल की ओर जाने के बाद लोगों ने आराम से अपने पिकनिक का आनंद लिया.


सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'


यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय