Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में गत दिनों हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा अब तक नहीं होने पर व्यापार मंडल के लोगों में भारी आक्रोश है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के चलते मंगलवार को व्यापार मंडल के लोग मुख्य बाजार में एकत्रित होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे. इस दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने कस्बे में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और हाल ही में हुई चोरी का खुलासा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. 


यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया


व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि गत दिनों बनवारी शर्मा की जनरल स्टोर की दुकान के गल्ले में रखें 1 लाख 70 हजार रुपये अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया. वहीं चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऐसे में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी उपलब्ध करा दिया गया है. अभी तक लाखों रुपये चोरी कर ले जाने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. ऐसे में थाना पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है.


Reporter: Arvind Singh


सवाई माधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी


7th pay commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में इस नवरात्र में आएगा मोटा पैसा, मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा


Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल