SawaiMadohpur: सवाई माधोपुर जिले के रवाजंना चौड़ गांव के खेतों में शुक्रवार करीब दस फीट लंबा अजगर दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई, अजगर को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए. इलाके में देखे गए अजगर की  सूचना ग्रामीणों ने  वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ग्रामीण महावीर फौजी ने बताया की रवाजना डूंगर के गुर्जर मोहल्ला में एक खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर निकला. जिससे  देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए.  ग्रामीणों के शोर मचाने पर अजगर खेतों में दुबक गया. ग्रामीणों ने वनपाल मुकेश गुर्जर को अजगर के बारे में जानकारी दी . 


 सूचना मिलने के बाद वनपाल मुकेश गुर्जर ने रणथंभौर की रेस्क्यू टीम को इस घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद रणथंभौर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान रेस्क्यू टीम को अजगर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम के सदस्य बालकिशन सैनी ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब दस से बारह फीट है। अजगर का वजन करीब 20 किलो है। जिसका रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.


 20 मिनट के बाद आया हाथ
 रेस्क्यू टीम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. जिसके बाद रेस्क्यू वाहन से उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा गया. इस दौरान रेस्क्यू टीम के सदस्य जसकरण गुर्जर, बालकिशन सैनी व वनपाल मुकेश गुर्जर मौजूद रहें.
Reporter: Arvind Singh


ये भी पढ़े..


अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने जाल में फंसाया, बहन के घर 15 दिन करता रहा दुष्कर्म, फिर...


नंगे पैर स्कूल जाते बच्चियों को देख दिल कचोट उठा, अगले ही दिन स्थापित किया शूज बैंक, आज सैकड़ों के चेहरे पर मुस्कान


8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती