Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड डॉ. अंबेडकर की जयंती समारोह को खास तरीके से मनाया गया.रैली निकाली गई.इस दौरान खंडार तहसील मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इसके बाद अंबेडकर पार्क से खंडार कस्बे में मुख्य बाजार, तहसील मुख्यालय सहित बालेर सड़क मार्ग से बाइक और पैदल रैली निकाली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तहसील क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द, पाली, खंडेवला, बालेर आदि कस्बों गांवों में भी रैली निकालकर डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान सर्वसमाज के लोगों द्वारा जगह जगह रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.


डॉ. भीमराव अंबेडकर के132वें जयंती समारोह के उपलक्ष्य में खंडार स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जन उत्थान समिति के तत्वाधान में समारोह का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि खंडार विधायक अशोक बैरवा ने कार्यक्रम में शिरकत की.


जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके द्वारा मानव हित मे किये गए सराहनीय कार्यों सहित संविधान निर्माण की उपलब्धि सहित उनके अनेक जनहित विचारों से मौजूद जनसमूह को अवगत कराया. इस दौरान पूरा सभा स्थल नीले निशान के ध्वज से सुसज्जित नजर आया.  सभा स्थल जय भीम के नारों से गूंज सुनाई दे रहीं थी.


अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनेक सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग जगहों पर अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया. सविधान के शिल्पकार डॉ. अंबेडकर के विचारों से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान खंडार विधायक अशोक बैरवा तहसील मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे और डॉ आंबेडकर की प्रतिभा पर माल्यर्पण किया. डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों और सविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के संदर्भ में अपने विचार मौजूद जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किए.


इस दौरान खंडार एसडीएम बंशीधर योगी, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, थानाधिकारी महेश सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश मीणा सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की तादात में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Barmer: सिवाना पुलिस ने 5 डोडा पोस्त तस्करों को कोर्ट में किया पेश,7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर