फ्रिज से लेकर सोफे के कुशन तक से आ रही गंध, तो फटाफट कर लें ये 5 उपाय
Advertisement
trendingNow12455311

फ्रिज से लेकर सोफे के कुशन तक से आ रही गंध, तो फटाफट कर लें ये 5 उपाय


Tips For Smell Free Home: घर का साफ होना काफी नहीं है, अगर इससे बदबू आ रही है तो पूरी सफाई फीकी पड़  जाती है. ऐसे में गंध से छुटकारा पाने के लिए यहां उपाय आप ट्राई कर सकते हैं.

फ्रिज से लेकर सोफे के कुशन तक से आ रही गंध, तो फटाफट कर लें ये 5 उपाय

घर में दिखने वाले कचरे को साफ करना तो आसान है, लेकिन बदबू से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल काम हो जाता है. चाहे वह फ्रिज से आने वाली बदबू हो या किसी कोने से उठने वाली सड़ी-गली गंध. खासतौर पर यदि घर में मेहमान आने वाले हो तो फिर कंडीशन और भी खराब लगने लगती है. ऐसे में यहां बताए गए उपाय बहुत मददगार साबित होते हैं- 

फ्रिज से बदबू हटाने के उपाय

अगर आपके फ्रिज से गंदी स्मेल आ रही है तो सफाई के बाद इसमें बेकिंग सोडा या कॉफी पाउडर रखें. यह नेचुरल एयर फ्रेशनर के रूप में काम करता है क्योंकि इसमें गंध हटाने वाले नाइट्रोजन होते हैं. 

इसे भी पढ़ें- हर समय चमचमाता नजर आएगा बाथरूम, इन तरीकों से सफाई के लिए यूज करें बेकिंग सोडा

 

थ्रो पिलो से ऐसे हटाएं स्मेल

थ्रो पिलो और उनके कवर को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं. लेकिन धोने के बीच, ड्रायर शीट का इस्तेमाल करें. एक-एक करके प्रत्येक पिलो में एक शीट डालें, कवर और कुशन के बीच. ऐसा करने से ताजा और साफ सुगंध कपड़े में समा जाएगी और सड़ी-गली गंध को रोकने में मदद करेगी.

डस्टबिन से बदबू हटाने के उपाय

कचरे की गंध वाकई में बहुत खराब होती है. इस बदबू को कम करने के लिए, एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें एक कॉटन बॉल पर डालें और इसे कचरे के डिब्बे में कचरा बैग डालने से पहले रख दें.  

घर की फ्रेशनेस के लिए करें ये चीज

ओवन को 300°F पर प्रीहीट करें. फिर अपने पेंट्री से वैनिला एक्सट्रेक्ट लें और एक ओवन-सेफ डिश में एक या दो चम्मच डालें. जब ओवन तैयार हो जाए, तो डिश को अंदर रखें. मात्र 20 मिनट के बाद, आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप एक बेकरी में हैं.

इसे भी पढ़ें- Washing Machine में इन 5 चीजों को धोने की ना करें गलती, बाद में करते रह जाएंगे अफसोस

 

Trending news