Ajitgarh: जयपुर में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सैनी समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार करने के मामले को लेकर अजीतगढ़ कस्बे की सब्जी मंडी परिसर में सैनी समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर सभा की और रैली निकाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने रैली निकालकर अजीतगढ़ के चोमू तिराया पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने एवं समाज के लोगों को आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अजीतगढ़ नायब तहसीलदार के प्रतिनिधि गिरदावर गजानंद समोता को ज्ञापन का नेतृत्व सैनी महासभा सीकर जयपुर देहात के अध्यक्ष भेरू लाल सैनी ने किया.  


इस अवसर पर सर्व सहमति से फैसला किया गया कि आज सीकर जयपुर देहात सैनी समाज के हजारों लोग अमरसर थाने के सामने इकट्ठे होकर चोमू सड़क मार्ग पर जाम लगाएंगे एवं आंदोलन को उग्र करेंगे. इस अवसर पर अजीतगढ़ सब्जी मंडी एवं सैनी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिस कारण लोगों को सब्जी और फल फ्रूट मिलने में भारी परेशानी हुई. 


सैनी ने कहा कि जब तक लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई नहीं होती है. साथ ही, आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मागों का समाधान नहीं होगा तब तक सैनी समाज आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. 


सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


IAS रिया डाबी ने रणथंभौर से शेयर की खूबसूरत फोटोज, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन


बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!