Sikar News: शराब पीने के बाद किया झगड़ा, नींद में हथौड़े से हत्या कर चादर ओढ़कर सो गया था राहुल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
राजस्थान के सीकर जिले में बीते दिन हुई मिथुन की हत्या कर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल ने मिथुन को सोने के बाद हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में बीते दिन हुई मिथुन की हत्या कर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल ने मिथुन को सोने के बाद हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं अब अजमेर पुलिस मिथुन की हत्या करने वाले राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
सीकर जिले के धोद थाना इलाके के चंदेली का बास में बीते दिन शराब के नशे में झगड़े के बाद साथी मजदूर की हथौड़े से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धोद थाना पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी राहुल को बिंजासी गांव के एक खेत से गिरफ्तार किया है.
ऐसे दिया वारदात को नजाम
धोद थाना अधिकारी गिरधारी लाल डीगवाल ने बताया कि गुरुवार रात को बिहार के खगड़िया जिले के देवरी गांव के रहने वाले मिथुन सिंह कुशवाहा और उसका साथी राहुल शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे. इस दौरान साथ रहने वाले मिथुन के ताऊ के लड़के अरुण सिंह और दान सिंह कुशवाहा ने दोनों को समझाया और मामले को शांत करवा दिया. देर रात आरोपी राहुल कुमार ने मिथुन सिंह के सोने के बाद उसके सिर पर हथौड़े से जोरदार वार कर दिया, जिससे मिथुन सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
वारदात को अंजाम देकर, चादर ओढ़कर सो गया तह राहुल
साथी मजदूर मिथुन सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी राहुल ने उसके शरीर पर चादर ओढ़ा दी और खुद भी वहीं सो गया. सुबह जब शराब का नशा कम हुआ तो उसने मिथुन को मृत देखा और घबराकर मौके से फरार हो गया. मिथुन के ताऊ के लड़के वरुण ने जब मौके पर पहुंचकर फर्श, दीवार और आसपास खून के छींटे देखे तो उसने चादर उठाई और मिथुन को मृत अवस्था में पाया. उसने तत्काल ठेकेदार को सूचना दी और ठेकेदार ने पुलिस को सूचित किया. धोद थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
थानाधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर इलाके में आरोपी राहुल की तलाश शुरू की गई. आरोपी राहुल के मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बिहार का रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी राहुल कुमार बिंजसी गांव में एक बाजरे के खेत में छिपा हुआ मिला. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी राहुल से मामले में पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!