Fatehpur: कृषि आदान अनुदान को लेकर किसान जागृति यात्रा शुरू हुई है. किसान जागृति यात्रा का सीकर के खुडी गांव से शुभारम्भ हुआ. किसान यात्रा गांव सरदारपुरा, ठिठावता, बिराणिया, किशनपुरा, कोलायत ढाणी, रोसावा, रामपुरा, थेथलिया होते हुए दिनारपुरा में यात्रा पहुंची. इस दौरान गांव में पुष्प वर्षा कर किसानों ने जागृति यात्रा का स्वागत किया है. इस दौरान ग्रामीणों और किसानों ने महापड़ाव के दिन भारी संख्या में उपखंड कार्यालय आने का आश्वासन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान नेताओं ने कृषि आदान अनुदान प्रकरण से लोगों को अवगत कराया कि किस तरीके से तुष्टिकरण की राजनीति के चलते फतेहपुर के 35212 किसानों के साथ अन्याय हुआ है. किसान नेताओं ने बताया कि गांव में गरीब किसान को जब इस बात का पता चला कि जिस अनुदान के लिए 3 महीने पहले पटवारियों द्वारा दस्तावेज लिए गए थे उस अनुदान पर सरकार की आपत्ति लगी है, इससे लोगों में काफी निराशा देखी गई और किसानों का गुस्सा भी निकलकर बाहर आ रहा है, जिस तरीके से गांव में किसानों का आश्वासन जागृति यात्रा के लोगों को मिल रहा था उसे देखते हुए 18 जुलाई को भारी मात्रा में ट्रैक्टर के साथ किसान उपखंड कार्यालय पर आने की संभावना है.


ये है मामला 
फतेहपुर तहसील के किसानों को खरीफ फसल 2021 के 52 प्रतिशत खराब फसल होने पर मिलने वाले कृषि आदान अनुदान पर राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से लगायी गई अर्ताकिक आपत्तियों को लेकर कई बार किसानों द्वारा विधायक हाकम अली खां सहित अधिकारियों को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. किसानों की ओर से बताया गया कि खरीफ फसल 2021 के 52 प्रतिशत खराबा होने पर तहसील के 35000 किसानों को मिलने वाला 13 करोड रुपये का कृषि आदान अनुदान की स्वीकृति पर राज्य के अधिकारियों की ओर से अतार्किक आपत्तियों के विरोध में जागृति यात्रा शुरू की गई है. 18 जुलाई को उपखंड कार्यालय परिसर में किसानों की ओर से महापड़ाव शुरू किया जाएगा.


Reporter: Ashok Singh Shekhawat


यह भी पढ़ें - 


फतेहपुर में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को मिली राहत, शहर हुआ जलमग्न


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें