श्रीमाधोपुर: बाईपास रोड पर बाइक और मारुति कार की भिड़ंत, इतने लोग गंभीर रूप से घायल
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के बाईपास ब्रह्मचारी मोड़ के पास अर्टिका कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Srimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के बाईपास ब्रह्मचारी मोड़ के पास अर्टिका कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक महिला और करीब 8 महीने का बच्चे भी घायल हो गया. सड़क हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार कार श्रीमाधोपुर से खंडेला की ओर जा रही थी और बाइक सवार युवक महिला और बच्चे के साथ श्रीमाधोपुर की ओर आ रहे थे. कार की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
साथ ही मौके पर श्रीमाधोपुर पुलिस भी पहुंची. एसआई कैलाश चंद मीणा ने बताया कि मृतक युवक की जेब से मिले पर्स के आधार पर मृतक का नाम राजेंद्र गुर्जर निवासी बाकली ढाणी करीरी, जिला जयपुर के रूप में हुई. हादसे में कार सवार श्रीमाधोपुर निवासी विनोद मीणा के भी हल्की चोटें आईं हैं.
यह भी पढ़ेंः
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार