Khatu Shyam Ji Mela 2024: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम बाबा का एक भव्य मंदिर है, जहां रोजाना हजारों भक्त माथा टेकने के लिए आते हैं. खाटू श्याम बाबा को भगवान कृष्ण का कलियुग के अवतार कहा जाता है. कहते हैं कि जो भक्त यहां आकर दर्शन करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाटू श्याम बाबा के भक्तों में उनके जन्मदिन और लक्खी मेले को लेकर भारी उत्साह रहता है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी खाटू नगरी से लेकर पूरे राजस्थान में बाबा के बर्थडे और मेले को लेकर हर्षोल्लास है. जानिए इस साल यानी साल 2024 में बाबा का जन्मदिन और लक्खी मेला कब है? 


कब लगना शुरू होगा खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला? 
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस साल लक्खी मेला को लेकर तारीख जारी कर दी हैं. साल 2024 में खाटू श्याम का लक्खी मेला फाल्गुन महीने की 12 मार्च 2024 से शुरू होगा, जिसका  समापन 21 मार्च 2024 को होगा. मेले का समापना खाटू श्याम बाबा को सुजानगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद होता है. 


बाबा के मेले में शामिल होने के लिए देशभर से भक्त आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं. मेले के दौरान बाबा के दरबार में बड़े-बड़े गायक भजन गाकर हाजरी लगाते हैं. बाबा के मेले के दौरान खाटू नगरी में भारी भीड़ उमड़ती है. 
 
खाटू नगरी में लगने वाले इस लक्खी मेला को लेकर एक पौराणिक कथा बताई जाती है. जानकारी के अनुसार, फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण को भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक ने अपना शीश दान दिया था. इसी के चलते लक्खी मेला फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि तक लगता है. 


कब है खाटू श्याम जी का जन्मदिन? 
हर साल कार्तिक महीने की एकादशी यानी देवउठनी ग्यारस को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है. कहते हैं कि इसी दिन सीकर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में बाबा के शीश की स्थापना हुई थी. साल 2024 में देवउठनी एकादशी और खाटू श्याम जन्मोत्सव 12 नवंबर को मनाया जाएगा. 


(यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.) 


यह भी पढ़ेंः Yashoda Jayanti 2024: कब है यशोदा जयंती, क्या है मां यशोदा का असली नाम?


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर दरगाह में चुपके से जायरीन और महिला ने बनाई ऐसी ReeL, भड़के खादिम