Rajasthan: अजमेर दरगाह में चुपके से जायरीन और महिला ने बनाई ऐसी ReeL, भड़के खादिम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2132819

Rajasthan: अजमेर दरगाह में चुपके से जायरीन और महिला ने बनाई ऐसी ReeL, भड़के खादिम

Ajmer News: अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक जायरीन और महिला ने एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देख दरगाह के खादिमों में नाराजगी है.

Rajasthan: अजमेर दरगाह में चुपके से जायरीन और महिला ने बनाई ऐसी ReeL, भड़के खादिम

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दरगाह के खादिमों में नाराजगी है.

खादिमों ने दरगाह कमेटी से इस मामले में कारवाई करने की मांग की है. वायरल वीडियो दरगाह के मकबरे में बनना बताया जा रहा है. इस वीडियो में महिला मोबाइल पर बात कर रही है और व्यक्ति कोई फिल्मी गीत गा रहा है. खादिम इसे दरगाह की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं.

खादिमों के अनुसार, वीडियो में मौजूद व्यक्ति फारूक बागबान है. वह दरगाह में समय-समय पर आता है. अलग-अलग खादिमों की गद्दी पर बैठा भी नजर आता है. दरगाह के खादिम पीर नफीस मियां चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में कई लोग जियारत करने के लिए आते हैं. कई लोगो ने जियारत को मजाक बना दिया है.

दरगाह परिसर में घूमकर रील वीडियो बनाते हैं. इससे दरगाह की इज्जत और गरिमा को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि दरगाह कमेटी इस पर कोई ध्यान नहीं देती है. उन्होंने कहा कि दरगाह कमेटी को दरगाह परिसर में लगाए गए कर्मचारियों को इन पर नजर रखने के निर्देश देने चाहिए, जिससे की दरगाह परिसर में वीडियो बनाने वाले लोगों पर अंकुश लग सके.

इसकी जिम्मेदारी दरगाह कमेटी की बनती है. 2 साल पहले भी दरगाह में एक युवती का 15 सेकंड का रील सोशल मीडिया पर सामने आया था, इसे लेकर विवाद छिड़ गया था. वीडियो में काले कपड़े में युवती बॉलीवुड गाने पर जिमनास्टिक करते हुए दिखाई दे रही थी. वीडियो में गुंबद तरफ लड़की का पैर गया था, जिस पर दरगाह के खादिमों ने दरगाह की प्रतिष्ठा एवं आस्था को ठेस पहुंचाना बताया था. मामले में दरगाह थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था लेकिन युवती के माफी नामा मांगने के बाद दरगाह कमेटी की ओर से वापस शिकायत ली गई थी. 

यह भी पढ़ेंः Barmer News: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका पर फायरिंग, तोड़े हाथ-पैर

यह भी पढ़ेंः Sikar News: श्याम भक्तों को पानी की किल्लत से मिलेगी निजात,सालों से बंद टंकी में भरा पानी

Trending news