Khatu Shyam Ji: न्यू ईयर पर श्याम बाबा के नहीं कर सकेंगे VIP दर्शन, 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर
Khatu Shyam Ji: सीकर जिले में बाबा श्याम के दर्शन के लिए नए साल पर भारी संख्या में भक्त आने वाले हैं, जिसको लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने खाटू नगरी जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का मंदिर है, जहां नए साल पर भारी संख्या में भक्त आने वाले हैं. ऐसे में सीकर जिले कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने बीते दिन रविवार यानी 29 दिसंबर को खाटू नगरी जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
खाटू नगरी में नए साल पर लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार में माथा टेकने आएंगे. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. 4 आरएसी बटालियान के साथ 1 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
यह भी पढ़ेंः लापता किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, चार दिन पहले बकरियां गई थी चराने
वहीं, इस बार नए साल पर प्रशासन फाल्गुन मेले की तरह दर्शन के लिए नए रास्ता का प्रयोग करेगा. इससे रींगस रोड़ से डायवर्जन की तरफ मंदिर जाने वाली भीड़ कम होगी.
एसपी ने बताया कि पहले बाबा के दरबार लोग रींगस रोड से ही पहुंचते थे. वहीं, अब भक्तों की भीड़ चारो तरफ से आती है. ऐसे में दांता रोड से होते हुए भीड़ लखदातार मैदान पहुंचाने का प्रयोग इस बार प्रशासन कर रहा है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 दोपहर श्याम बाबा के नियमित दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान VIP दर्शन नहीं होंगे. केवल वास्तविक VIP और VVIP जिनका प्रोटोकॉल निहित और सूचिबद्ध है, जो पुलिस एवं प्रशासन प्रोटोकॉल को तहत दर्शन करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः शादी के 2 साल बाद पति की हुई मौत, ससुर ने शुरू करवाई पढ़ाई तो हासिल किया ये मुकाम
वहीं, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के दर्शन मार्ग में खास तैयारियां की गई हैं. साथ ही वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है.