राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नदी किनारे एक पेड़ से लापता किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोरी चार दिन पहले बकरिया चराने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी किनारे एक पेड़ से लापता किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोरी चार दिन पहले बकरिया चराने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के निठाउवा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि वालाई निवासी रूपा कलासुआ ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से इंदौर गया हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी और 3 बेटियां घर पर थी. 26 दिसंबर को उसकी बड़ी बेटी 16 वर्षीय आरती कलासुआ बकरिया चराने के लिए घर से निकली थी, जो कि शाम तक वापस नहीं आई थी. इधर बेटी के घर नहीं आने की जानकारी पत्नी ने फोन पर उसे दी.
यह भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल
बेटी की आसपास ओर रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. रूपा भी कल शाम को अपने घर लौटा. वहीं, कल देर शाम को निठाउवा थाना पुलिस को ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी के पास एक पेड़ से किसी लड़की के शव के लटके होने की सूचना मिली.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. वहीं, मृतका की पहचान पुलिस ने वालाई गांव निवासी आरती के रूप में की. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी. रात को शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छाया कोहरा, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी