Lady don Anuradha Chaudhary Love story: राजस्थान के सीकर की रहने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और हरियाणा का कुख्‍यात गैंगस्‍टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की 12 मार्च को दिल्ली में शादी होने वाली है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की टीम तैयारियां कर रही है. 
 
अनुराधा चौधरी और काला जठेड़ी की शादी दिल्‍ली में द्वारका के सेक्‍टर 3 मटियाला के संतोष गार्डन में होने वाली है. शादी के लिए काला जठेड़ी ने जेल से पैरोल मांगी थी, जिस पर अदालत ने मंजूरी दे दी है. काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का मेंबर है, जिसको शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल लेकर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्राइम की दुनिया प्रेम कहानी
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी सीकर जिले के लक्ष्‍मणगढ़ के पास गांव अल्‍पसर की रहने वाली है. वहीं, हरियाणा का कुख्‍यात गैंगस्‍टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी सोनीपत का रहने वाला है. वहीं, लोगों को इनकी शादी की खबर मिलने के बाद एक ही सवाल मन में उठ रहा होगा कि अलग-अलग राज्यों के होने के बाद भी अनुराधा व संदीप की नजदीकियां कैसे बढ़ी? ऐसे में आज हम आपको क्राइम की दुनिया में पनपी असली प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. 



फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है अनुराधा चौधरी
अनुराधा चौधरी गांव अल्‍पसर में जन्मी थी और एमबीए की डिग्री ली. अनुराधा चौधरी पढ़ाई में बहुत होशियार थी और फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हैं. ऐसे में जानिए पहले ये जानिए की वह लेडी डॉन कैसे बनी. अनुराधा चौधरी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपक मिंज से कर ली, यह अनुराधा की पहली शादी थी. इसके चलते ही अनुराधा को मैडम मिंज भी कहा जाता है. 


अनुराधा चौधरी और  दीपक मिंज ने शादी के बाद शेयर मार्केट में खूब पैसा लगाया और ट्रेडिंग शुरू कर दी. इसके बाद इनका पैसा शेयर मार्केट में डूब गया और दोनों करोड़ों के कर्जदार हो गए. इनके ही बीच अनुराधा और दीपक ने तलाक ले लिया. 



अनुराधा ने चलानी सीखी एके-47
वहीं, इसके बाद अनुराधा चौधरी आर्थिक तंगी से जूझ रही. ऐसे में अनुराधा की मुलाकात सीकर के हिस्‍ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए गैंगस्‍टर आनंदपाल सिंह से हुई. वहीं, अनुराधा साल 2013 में आनंदपाल गैंग से जुड़ गई और जुर्म की दुनिया में कदम रखा. साथ ही एके-47 चलाने लगी. 


धीरे-धीरे अनुराधा चौधरी आनंदपाल की गर्लफ्रेंड और राजस्‍थान की लेडी डॉन के नाम से जानी जाने लगी. हालांकि अनुराधा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह कभी आनंदपाल की गर्लफ्रेंड नहीं थी. आनंदपाल की गैंग के साथ काम करते हुए एक बार फिरौती के लिए सीकर के एक व्‍यापारी का अपहरण करने के मामले में अनुराधा का नाम आया, जिस पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखा. 


जीवनराम गोदारा हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद के अपहरण मामले में भी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी वांछित रही. वहीं, साल 2017 में राजस्‍थान पुलिस ने आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया. इसके बाद आनंदपाल की गैंग को अनुराधा ने संभाला. इसी दौरान पुलिस ने अनुराधा को पकड़ा लिया और जेल चली गई. 



लिव इन रिलेशनशिप में रहीं अनुराधा 
जानकारी के अनुसार, जेल में रहते-रहते लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की मुलाकात हरियाणा के कुख्‍यात गैंगस्‍टर काला जठेड़ी से हुई थी. ऐसे में दोनों के बीच पहली नजर में प्यार हो गया और दोनों साथ में वक्त बिताने लगे. साथ ही जेल से बाहर आने के बाद काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे. 


फिलहाल में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के घरवालों के साथ सोनीपत में रहती है. वहीं, काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद है, जो 12 मार्च को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल पर बाहर आएगा. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: दूसरी बार दुल्हन बनेगी 'लेडी डॉन' अनुराधा, हाथों में सजाएगी गैंगस्टर काला जठेरी के नाम की मेहंदी


यह भी पढ़ेंः दोस्त के साथ ही करना चाह रहे थे जबरदस्ती, विरोध किया तो गला काट उतारा मौत के घाट