Sikar News: राजस्थान के सीकर जिलें के श्रीमाधोपुर में बीती रात्रि को मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरी में चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर से हजारों रुपए चुरा कर फरार हो गए एवं मंदिर का सारा सामान बिखेंड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: औचक निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक लादूलाल पितलिया ने दिया विनादित बयान, हो रही निंदा 


पूरी खबर
श्रीमाधोपुर में बीती रात्रि में मुख्य आबादी वाले क्षेत्र में स्थित जीण माता मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर हजारों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की जानकारी तब लगी जब, सुबह मंदिर के पुजारी प्रमोद शर्मा ने मंदिर में मां जीण भवानी की आरती करने पहुंचे तो, मंदिर का ताला टूटा हुआ देखकर वह हक्का-बक्का रह गए. इसके बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो आर्टिफिशियल माता रानी की छत्र, एक दान पात्र तथा एक बक्सा गायब मिला. साथ ही मंदिर में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला. 


पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है
वहीं मंदिर में अचानक चोरी होने की पुलिस को सूचना दी गई. जीण माता मंदिर में चोरी होने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है. लेकिन मुख्य बाजार व घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मंदिर में चोरी होना भी पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. 


यह भी पढ़े:  पुलिस की कार्रवाई में तस्कर की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज, अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई 


नगदी सहित एक आर्टिफिशियल छत्र चोरी
चोरी में मंदिर परिसर में घुसकर माता रानी के दरबार के मुख्य गेट का ताला तोड़कर उसमें रखे एक बक्से दान पत्र जिसमें हजारों रुपए की नगदी सहित एक आर्टिफिशियल छत्र चोरी हो गया है. फिलहाल पुलिस पूरें मामले की जांच में जुटी है.वहीं मंदिर में चोरी होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.