लक्ष्मणगढ़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 27 कार्टून अवैध शराब भी जब्त
Laxmangarh: सीकर के नेछवा थाना और पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ सालासर मार्ग पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलुणा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी से अवैध शराब के 27 कार्टून जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Laxmangarh: सीकर के नेछवा थाना और पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ सालासर मार्ग पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलुणा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी से अवैध शराब के 27 कार्टून जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
साथ ही पिकअप गाड़ी भी जब्त की है. नेछवा थाना अधिकारी बिमला बुडानिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान नेछवा थाना और डीएसटी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी, जो सालासर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी, जिसका पीछा कर अवैध शराब के 27 कार्टून और पिकअप गाड़ी को जब्त कर नेछवा के बोची गांव निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. नेछवा थाना सीकर डीएसटी पुलिस ने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर पिकअप गाड़ी में रखे 27 कार्टून अवैध शराब के जब्त कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
नेछवा पुलिस को मुखबिर से इलाके में अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी के आने की सूचना पर नेछवा थानाधिकारी बिमला बुडानिया के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल घीसा लाल, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार और कांस्टेबल विजयपाल और डीएसटी टीम के प्रभारी विरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल विजयपाल, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम का गठन कर लक्ष्मणगढ़ सालासर मार्ग पर जूलियासर गांव के पास कड़ी नाकाबंदी की गई.
यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण
इस दौरान सालासर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ एक पिकअप गाड़ी जा रही थी और उसे रोकना चाहा लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया, जबकि चालक को पकड़ लिया और गाड़ी की तलाशी लेने पर पिकअप गाड़ी में अवैध शराब के 27 कार्टून मिले, जिन्हें जब्त कर नेछवा के बोची गांव निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज कर फरार पिकअप गाड़ी चालक की तलाश शुरू की गई.
खबरें और भी हैं...
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी
चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही
नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार