सीकर सांसद ने सचिन पायलट पर दिया बड़ा बयान, बीजेपी को पायलट की जरूरत नहीं
Sikar News: सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये. जहां श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में शिरकत की. साथ ही राजस्थान में हो रहे सियासी उबाल पर नजरे जमाते हुए सचिन पायलट पर बड़ा बयान दिया है.
Sikar News: सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये. जहां ढोलास गांव की कामधेनु गौशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में शिरकत की. इस दौरान कामधेनु गौशाला की ओर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का भव्य स्वागत किया. श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के मौके पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को लेकर बडा बयान दिया.
बीजेपी को सचिन पायलट की जरूरत नहीं
सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट को बीजेपी में आने के लिए आमंत्रित किया होगा लेकिन बीजेपी को सचिन पायलट की जरूरत नहीं है. आगे सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सचिन पायलट अपनी स्थिति को पहले ही खराब कर चुके हैं. पायलट अपनी ही पार्टी के 19 विधायकों को साथ लेकर हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारी पार्टी को गालियां निकालते रहे. अब बीजेपी में आने से पहले सचिन पायलट को सोचना पड़ेगा.
पायलट की बुद्धि संशय हो गई
सीकर सांसद ने कहा कि सचिन पायलट की बुद्धि संशय हो चुकी है. संशय बुद्धि वाले इंसान कभी कोई फैसला नहीं ले सकते. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. जिनसे काग्इरेस पार्सटी को मुहतोड़ जवाब मिलेगा. इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखलं, बीजेपी नेता मनोज बाटड़, जयप्रकाश सरावगी, ललित पंवार, नरोदड़ा सरपंच महेंद्र ख्यालिया, कामधेनु गौशाला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस फेमिना इंडिया का ताज, रतन टाटा से होती हैं इंस्पायर