6.59 KM प्रति सेकंड! आसुरी गति से धरती की ओर बढ़ रहा एस्टेरॉयड 2024 XN1, NASA ने किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow12567223

6.59 KM प्रति सेकंड! आसुरी गति से धरती की ओर बढ़ रहा एस्टेरॉयड 2024 XN1, NASA ने किया अलर्ट

NASA Asteroid 2024 XN1: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के अनुसार, 24 दिसंबर को 2024 XN1 नाम का एस्टेरॉयड 6.59 किलोमीटर प्रति घंटा की भयानक रफ्तार के साथ पृथ्‍वी के पास से गुजरने वाला है.

6.59 KM प्रति सेकंड! आसुरी गति से धरती की ओर बढ़ रहा एस्टेरॉयड 2024 XN1, NASA ने किया अलर्ट

Asteroid 2024 XN1 News: पृथ्‍वी के करीब से हर साल कई एस्टेरॉयड गुजरते हैं. इनमें से अधिकांश आकार में छोटे और धरती से सेफ दूरी पर रहते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ एस्टेरॉयड खतरनाक ढंग से करीब आ जाते हैं. हजारों-लाखों किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले ये एस्टेरॉयड अगर पृथ्‍वी से टकराए तो तबाही मचा सकते हैं. छोटे एस्टेरॉयड तो वायुमंडल में जलकर भस्म हो जाते हैं, लेकिन बड़े वाले धरती पर गिरते हैं. अगले कुछ दिनों के भीतर कई छोटे-मीडियम साइज के एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरने वाले हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी, NASA के मुताबिक इनमें से एक 2024 XN1 लगभग 120 फीट चौड़ा है, कितनी हवाई जहाज जितना बड़ा. यह 24 दिसंबर को 6.59 KM प्रति सेकंड की स्पीड से गुजरेगा.

2024 XN1 एस्टेरॉयड: NASA ने किया अलर्ट

NASA का एस्टेरॉयड वॉच 4.6 मिलियन मील के दायरे में आने वाली वस्तुओं को ट्रैक करता है. NASA ने फिलहाल पांच ऐसे एस्टेरॉयड पर नजर बना रखी है जो धरती के पास से गुजरने वाले हैं. इनमें से 2024 XN1 का सबसे करीबी अप्रोच 24 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 2.57 बजे होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय 2024 XN1 एस्टेरॉयड, पृथ्‍वी से 7,217,247 किलोमीटर की दूरी पर होगा. इसकी न्यूनतम संभावित दूरी 7,182,369 किलोमीटर और अधिकतम 7,252,123 किलोमीटर है. NASA के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड 23,724 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की सैलरी कितनी है? क्या NASA ने बीमा कराया है? 5 अहम सवालों के जवाब

बाकी एस्टेरॉयड कब गुजरेंगे?

2024 XN1 से पहले, चार छोटे एस्टेरॉयड भी पृथ्‍वी के पास से निकलेंगे. 19 दिसंबर (अमेरिकी समय) को 49-फुट का एस्टेरॉयड (2024 YA) 869,000 मील की दूरी से गुजरेगा. 44 फीट का एस्टेरॉयड (2020 XY4) 20 दिसंबर को 3,030,000 मील की दूरी से गुजरेगा. 21 दिसंबर को दो क्षुद्रग्रह गुजरेंगे: 50-फुट का एस्टेरॉयड (2024 XQ4) 656,000 मील की दूरी से और 60-फुट का एस्टेरॉयड (2024 XN15) 2,350,000 मील की दूरी से.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news