Sikar News: फिर टूटा नानी बांध, खेतों में घुसा डैम का गंदा पानी
Sikar News: राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से नानी गांव का डैम टूट गया, जिसका गंदा पानी मुख्य सड़क और आसपास के खेतों में घुस गया. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.
Sikar News: राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित सुंदरनगर में आज सुबह नानी गांव में बनाया गया गंदे पानी का डैम टूट गया. गंदे पानी के डैम के टूटने से गंदा पानी मुख्य सड़क और आसपास के खेतों में घुस गया.
नानी बांध का गंदा पानी के खेतों में घुसने से इलाके के किसानों की लाखों रुपये की फसल खराब हो गई तो वहीं उन्हें आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बांध टूटने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर भी आ गया, जिससे वाहन चालक भी काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है.
नानी बांध टूटने के बाद सुंदरनगर इलाके के लोग सुबह से कई बार जिला प्रशासन और नगर परिषद अधिकारियों को भी फोन कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की ओर से फोन रिसीव नहीं किया जा रहा. इसके चलते ग्रामीणों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ काफी आक्रोश है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब 30-35 वर्षों से डैम टूटने की समस्या से नानी गांव व सुंदरनगर सहित आसपास के इलाकों के लोग जूझ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है. पिछले 10 दिन पहले भी डैम टूट गया था, जिसके चलते आसपास के खेतों में गंदा पानी भर गया और फसल को काफी नुकसान भी हुआ. इस पर नगर परिषद के अधिकारी भी मौका पर पहुंचे.
अधिकारियों ने इलाके के लोगों को आश्वासन दिया कि अब आगे से डैम नहीं टूटेगा लेकिन आज एक बार फिर गंदे पानी का डैम टूट गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं खेतों में भी सुबह से गंदा पानी घुस गया. इससे फसल को भिजवा काफी नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए खेतों में फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग भी जिला प्रशासन से उठाई है. इलाके के लोगों का कहना है कि सुबह से कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को डैम टूटने की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक अधिकारी मौके पर जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं. अगर समय रहते गंदे पानी का डैम टूटने की समस्या से इलाके के लोगों को निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, रोती हुई मां पहुंची थाने
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, उड़े घरों से टीन-टप्पर